गुरगाव[हरियाणा] में क्षत्रिय संसद की बैठक सम्पन्न!

क्षत्रिय संसद के प्रथम पहल के लिए हरियाणा स्थित गुरगाव में चर्चा हुई! कुंवर राजेन्द्रसिंह नरुका के निमत्रण पर देश के कोने से सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल थे!
एक तस्बीर: (लेफ्ट से कु.राजेन्द्रसिंह नरुका, श्री चौहान ,श्री भवानीसिंह ,श्री राठोड, श्री गिरासे, श्री जालिमसिंह राठोड,श्री संदीपसिंह)


इस बैठक में आज तक की सारी घटना ओंका जिक्र किया गया जो इस वैभवशाली बिरादरी को पीछे ले गयी! क्षत्रिय धर्म का  पुनरुज्जीवन....पुनरुत्थान  हेतु व्यापक प्रयास आनेवाले समय में किये जाने की आवश्यकता पर सभी ने जोर दिया! इस बैठक में निम्ननिर्दिष्ट ध्येय सन २०१०-२०११ के लिए  निछित किया गया!
१) हर ६ महीने में एक बार प्रमुख कार्यकर्ता एक ही मंच पर आये----विचारविमर्श करे !बाकि  पत्राचार....इन्टरनेट, फ़ोन आदि के माध्यम से भी संपर्क बनाये रखे!
२) समाज के अच्छे -होनहार-सुसंस्कृत समाज प्रेमियोंसे संपर्क प्रस्थापित कर उन्हें भी इस मिशन  में जोड़ा जाये!
३) किसी भी अन्य संघटन के उचित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जाये और उन्हें भी अपने विचारों से अवगत किया जाये!
४) क्षत्रिय संसद के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा समाज के पास पहुच कर उनका भी इस मिशन में योगदान लिया जाये!
५) इस साल भर में मिशन की पूर्वपीठिका तैयार की जाये,,,,आगामी कार्यक्रमोंकी रुपरेखा तैयार की जाये !
६) जगह जगह शिबिर---बैठक--पत्रिका के माध्यम से समाज के सामने संसद की योजना का प्रचार और प्रसार किया जाये!
७) इस वर्ष  में सक्रिय योगदान देनेवाले १००० कर्मठ कार्यकर्ता तैयार और प्रशिक्षित किये  जायेंगे जो इस मिशन की योजना को बढ़ावा देंगे!

द्वितीय चरण फरवरी २०११ में ग्वालियर [मध्य प्रदेश] में सम्पन्न होगा!

Comments :

0 comments to “गुरगाव[हरियाणा] में क्षत्रिय संसद की बैठक सम्पन्न!”

Post a Comment